अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।

देहरादून
*एक महिल नशा तस्कर आयी दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*अभियुक्ता के कब्जे से साढे 03 लाख रू0 से अधिक मूल्य की 12.14 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाये गये 20 हजार रू0 नगद बरामद।*
*थाना सहसपुर*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध धरपकड/चिन्हिकरण हेतु लगातार अभियान चलाते हुए कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 18/04/2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कसाई मोहल्ला रामपुर के पास से एक महिला अभियुक्ता को 12.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से उसके द्वारा स्मैक के अवैध व्यापार से अर्जित 20000 रूपये भी बरामद किए गए। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग साढे 03 लाख रू0 से अधिक है। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सहसपुर पर *मु0अ0स0 86/25 धारा 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक वह एक स्थानीय ड्रग पैडलर से खरीदकर लाई थी, जिसे वो महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थी, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण महिला अभियुक्ता:* तमन्ना पत्नी अलीम निवासी घराट जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून उम्र 20 वर्ष ।
*बरामदगी:*
01. अवैध स्मैक 12.14 ग्राम (अनुमानित मूल्य साढे 03 लाख रू0)
02. स्मैक बेचकर कमाये गये 20000 रुपए नगद।
*पुलिस टीम*
1. व0उ0नि0 विकास रावत
2. म0उ0नि0 मोनिका मनराल
3. कां0 नरेश पंत
4. कां0 राजवीर
5. म0कां0 कांता
6. म0कां0 बबली नेगी
7. कां0 चालक मोहन