अमन अरोड़ा द्वारा लोक संपर्क विभाग के अधिकारियों को मीडिया से राबता और बढ़ाने के निर्देश
पंजाब
सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री द्वारा नागरिक केंद्रित फ्लैगशिप स्कीमों की अधिक से अधिक कवरेज को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा
चंडीगढ़……….मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज विभाग के अधिकारियों को मीडिया के साथ राबता और अधिक बढ़ाने और नागरिक केंद्रित फ्लैगशिप स्कीमों की राज्य के दूर-दराज़ के इलाकों तक अधिक से अधिक कवरेज को सुनिश्चित बनाने के लिए सकारात्मक रवैये के साथ आगे बढऩे के निर्देश दिए।
यहाँ पंजाब भवन में मुख्य दफ़्तर, चंडीगढ़ में तैनात पी.आर.ओज और ए.पी.आर.ओज के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा कि वह मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा लागू की जा रही लोक कल्याण स्कीमों और अहम फ़ैसलों का अधिक से अधिक प्रचार सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि लोक संपर्क विभाग जनता और सरकार के दरमियान एक कड़ी का काम करता है, इसलिए हमारा उद्देश्य अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्मों के द्वारा ज़मीनी स्तर पर अधिक से अधिक लोगों के साथ जुडऩा होना चाहिए।
सूचना के प्रसार के लिए सोशल मीडिया की अथाह संभावनाओं को बरतने के लिए कहते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि लोक संपर्क विभाग के पास सभी लोक कल्याण और फ्लैगशिप स्कीमों की जानकारी होनी चाहिए, जिससे लोगों को राज्य सरकार द्वारा की जा रही नई पहलों और प्रयासों संबंधी जागरूक किया जा सके।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव श्री गुरकिरत किरपाल सिंह ने कैबिनेट मंत्री को विभाग की प्रगति से अवगत करवाते हुए आश्वासन दिया कि सरकार के ऐलानों, आदेशों और कल्याण योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्रीमति सोनाली गिरि, मुख्यमंत्री के संयुक्त प्रमुख सचिव और अतिरिक्त डायरैक्टर श्री सन्दीप सिंह गड्हा, डिप्टी डायरैक्टर श्री इशविन्दर सिंह गरेवाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।