अभियुक्त के साथी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

देहरादून

*शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल*

 

*अभियुक्त के साथी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार*

 

*पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रोके जाने पर अभियुक्तों द्वारा मौके से फरार होने का किया गया था प्रयास*

 

*पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर किया था फायर, पुलिस द्वारा अपने बचाव में किये गये जबाबी फायर में एक अभियुक्त के पैर पर लगी गोली*

 

*मुठभेड़ में घायल हुये अभियुक्त को तत्काल पुलिस द्वारा उपचार हेतु ले जाया गया अस्पताल*

 

*मुठभेड़ में घायल अभियुक्त थाना रायवाला से लूट तथा नकबजनी की घटनाओं में था वांछित*

 

*अभियुक्त द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ के दिया था उक्त घटनाओ को अंजाम*

 

*अभियुक्त तथा उसके साथी के विरुद्ध लूट, नकबजनी सहित अन्य अपराधों के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत*

 

*थाना रायवाला*

 

दिनांक 24/25-01-2025 की देर रात्रि थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिद्दरवाला में चैकिगं के दौरान पुलिस द्वारा एक बिना नंबर की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को, जो देहरादून से रायवाला की ओर आ रहे थे, रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति पुलिस चैकिंग को देख वापस मुडकर भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल सवारों का पीछा किया गया तो मोटर साईकिल पर सवार दोनो व्यक्ति मोटर साईकिल को लेकर जंगल की ओर भाग गये तथा पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस द्वारा अपने बचाव में किये गये जबाबी फायर में एक अभियुक्त के पैर पर गोली लग गयी तथा मोटर साईकिल सवार दूसरा व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर जंगल से गिरफ्तार किया गया।

 

मौके पर घायल अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, घटना में घायल अभियुक्त की पहचान राहुल पुत्र किशन पासवान उम्र 26 वर्ष निवासी रायवाला तथा दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज थापा पुत्र भोज बहादुर थापा निवासी डोईवाला के रूप में हुयी। मौके से पुलिस टीम को घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर तथा 02 खोखा कारतूस बरामद हुये। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त थाना रायवाला में लूट तथा नकबजनी के अभियोग में वांछित थे, जिनके द्वारा दिनांक 17/01/2024 को अपने एक अन्य साथी दीपक उर्फ रामरो निवासी डोईवाला के साथ मुकेश कुमार नाम के एक व्यक्ति के साथ मोतीचूर फ्लाईओवर के पास रात्रि में मारपीट कर उसका ई- रिक्शा तथा 1200 रूपये लूट लिये थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19/01/2025 को सुसवा नदी पुल के पास मोटरसाइकिल सवार से मारपीट कर ₹8000 लूट की घटना तथा दिनांक 20/01/2025 को खाण्डगांव प्रथम में एक दुकान का ताला तोड़कर दुकान से नगदी व सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

उक्त मामलों में पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, आज भी दोनों अभियुक्त रात्रि में दुबारा किसी घटना को करने की फिराक में घूम रहे थे पर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 

*अभियुक्त का नाम पता-*

 

1- राहुल पुत्र किशन पासवान, निवासी रायवाला, रेलवे स्टेशन के पास, रायवाला, उम्र 26 वर्ष,*(घायल)*

2- सूरज थापा पुत्र भोज बहादुर थापा, निवासी मुर्गी फार्म, रायवाला, उम्र 27 वर्ष।

 

*अभियुक्त राहुल का आपराधिक इतिहासः-*

 

1- मु0अ0सं0- 49/2013, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

2- मु0अ0सं0- 100/2016, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

3- मु0अ0सं0- 128/2016, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

4- मु0अ0सं0- 117/2024, धारा 353/504 भादवि

5.- मु0अ0सं0- 01/2017, धारा 110 (जी) सीआरपीसी

6- मु0अ0सं0- 61/2017, धारा 363/377 भादवि व 5 (M)/6 पोक्सो अधिनियम

7- मु0अ0सं0- 80/2023, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

8- मु0अ0सं0- 188/2023, धारा 380/457/411 भादवि

9- मु0अ0सं0- 14/2025, धारा 115(2)/309(6)/351(2) बीएनएस

10- मु0अ0सं0- 15/2025 धारा 115 (2)/309 (4) बीएनएस

11- मु0अ0सं0 – 16/20256 धारा 305 (ए)/331 (1) बीएनएस

 

*अभियुक्त सूरज थापा का आपराधिक इतिहासः-*

 

1- मु0अ0सं0- 245/2023, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

2- मु0अ0सं0- 26/2024, धारा 380/411 भादवि

3- मु0अ0सं0- 27/2024, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

4- मु0अ0सं0 14/2025, धारा 115(2)/309(6)/351(2) बीएनएस

5- मु0अ0सं0 15/2025 धारा 115 (2)/309 (4) बीएनएस

6- मु0अ0सं0- 16/20256 धारा 305 (ए)/331 (1) बीएनएस

 

*बरामदगी-*

 

1- 01 तमंचा 315 बोर तथा 02 खोखा कारतूस

2- मोटर साईकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट सिल्वर कलर

3- अभियुक्त सूरज थापा से रु0 3200/- नगद बरामद

 

*पुलिस टीमः-*

 

1- निरीक्षक बी०एल० भारती, प्रभारी थाना रायवाला

2- उ०नि० चिंतामणि मैठाणी

3- उ०नि० योगेंद्र कुमार

4- अ०उ०नि० अरुण कुमार

5- का० संदीप

6- का० शशि भूषण

7- का० नंदकिशोर

8- का० विश्वास

व कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed