अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के प्रोटोकाॅल पालन हो।
देहरादून
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ प्रभारी अधिकारी परीक्षा रामजीशरण शर्मा ने जनपद में 09 अपै्रल 2023 को आयोजित होने वाली फारेस्टगार्ड की भर्ती परीक्षा एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के प्रोटोकाॅल पालन हो।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त जोनल मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रो में विभिन्न व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने तथा ड्यूटी हेतु तैनात सैक्टर मजिस्टेªट को परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल फोन इत्यादि किसी भी प्रकार के डिवाईस/उपकरण परीक्षा कक्ष में न पंहुच पाए यह सुनिश्चित कर लिया जाए। साथ ही उन्होेंने उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों का पूर्व में निरीक्षण कर व्यवस्था देेखने तथा परीक्षा दिवस पर प्रोटोकाॅल पालन करवाने के निर्देश दिए।
—0—