अपने पिताजी की स्मृति में निर्मित होने वाले शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के विलासपुर काण्डली में जीआरआरसी जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिए अपने पिता स्वर्गीय श्याम दत्त जोशी की स्मृति में निजी मद से शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह मंच विद्यार्थियों की सह- पाठ्यक्रमीय गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यालय के विभिन्न आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने विद्यालय विकास को प्राथमिकता देने की बात कही और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि विगत दिनों कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई थी। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 55 लाख की लागत से जल्द ही विद्यालय भवन में कक्षा कक्षों का निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदेव सिंह नेगी, उपाध्यक्ष रामकुमार तमंग, प्रबंधक विक्रम कण्डारी, प्रधानाचार्य संजू सकलानी, कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, जगदीश पांडे, गिरीश उनियाल, मेहरबान राणा सहित कई पूर्व सैनिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।