हिमाचल प्रदेश में शनिवार से बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है।जरूरी हो तो ही घरों से निकले
राजधानी शिमला सहित ऊपरी शिमला फिर से सफेद चादर से ढक गया है। रातभर से हो रही बर्फबारी के बाद शिमला सुबह पूरी तरह बर्फ से ढक गया। सबसे ज्यादा बर्फबारी जाखू में करीब एक फीट रिकार्ड की गई है। वहीं रिज मैदान, संजौली, कुफरी से लेकर ऊपरी शिमला के सभी स्थानों पर भारी बर्फबारी रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे अभी बर्फबारी और होने की उम्मीद है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें। बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला पूरी तरह से कट गया है और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।