हिमाचल दिवस पर ऊर्जा मंत्री होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – आर.के गौतम
हिमाचल
नाहन – हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर जिला सिरमौर के ऐतिहासिक नाहन चौगान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने देते हुए बताया कि मुख्यातिथि प्रातः 10ः40 पर डॉ. यशवन्त सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और इसके उपरांत 10ः45 पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करंेगे। ऊर्जा मंत्री 11 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरिक्षण करने के उपरांत परेड़ की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यअतिथि जिला वासियों को सम्बोधित करने के उपरांत पुरस्कार वितरण भी करंेगे तथा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
.