हर कारज फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 100 व्यक्तियों ने रक्तदान किया

पंजाब
चंडीगढ़……..हर कारज फाउंडेशन द्वारा गुरुद्वारा नाडा साहिब में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 100 व्यक्तियों ने कौशल अस्पताल खरड़ की टीम को मानवता के कल्याण के लिए रक्त दान किया।
मुख्य अतिथि श्री अनिल शेरों रेंज अधिकारी पंचकूला और श्री देवेंद्र सिंह जुगनी स्टेट बॉडी पंजाब शामिल हुए। इस रक्तदान शिविर में गुरुद्वारा नाडा साहब कमेटी भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह द्वारा प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी बलजिंदर सिंह जंडियाला तेजवीर सिंह युवक सेवाएं क्लब समराला और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग रहा। हर कारज फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर पौधों का लंगर भी लगाया गया और रक्तदान करने वालों को भी पौधों से सम्मानित किया गया।