शहर में कई दिनों से गंदे पानी की हो रही है सप्लाई
लखनऊ राजधानी में बारिश के चलते मोहल्लों में गंदे पानी की सप्लाई भी बढ़ गई है। शुक्रवार को इंदिरा नगर, हजरतगंज जोन 1,आलमबाग समेत शहर के कई इलाकों में लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान दिखे।इन इलाकों में रह रहे लोगों का कहना है कि पिछले कई दिन से सीवर वाला गंदा पानी आ रहा है। बता दें कि इलाके में इसको लेकर वह पिछले कई दिन से लगातार शिकायत भी जलकल और नगर निगम में दर्ज करा चुके हैं।
इलाके में करीब पचास से ज्यादा परिवार सीवर युक्त बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान है। लोगों का कहना है कि स्थानीय पार्षद और जलकल के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
बता दें कि शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ। इसको लेकर जोन एक के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला। लोगों ने ये भी बताया कि हमने आला कमान शहर की मेयर से भी इस समस्या की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शहर में जहां भी गंदा पानी आने की शिकायत आ रही है वहां जलकल वाले जाकर पानी की जांच कर समस्या का तुरन्त निस्तारण करेंगे। मैंने खुद मौके में पहुंच कर पानी की जांच करवाई है और समस्या का निस्तारण किया है।