शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद अवस्थित शराब की दुकानों में नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है

देहरादून

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद अवस्थित शराब की दुकानों में नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी मदिरा की लालपत्तपड, बरोटीवाला, पटेलनगर, निरंजनपुर, , देशी मदिरा की दुकान आईएसबीटी, रेशम माजरी एवं शास्त्रीनगर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देश्ी मदिरा की दुकान पर विक्रय सूची नही पाई गई जिस पर जुर्माने की कार्यवाही गतिमान है।

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि विभिन्न माध्यमों से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर नियमानुसार कठौर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *