विंटर कार्निवल में मनाली के मॉल रोड पर पारंपरिक परिधान में सजी एक साथ नाचीं 600 महिलाएं
हिमाचल…महिलाओं ने लाल धाठू व काले पट्टू की वेशभूषा में करीब एक घंटे तक नृत्य किया. पारंपरिक परिधानों में सजी सैकड़ों महिलाओं की नाटी देखने मॉल रोड में हजारों पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा.
नेशनल विंटर कार्निवल (शरदोत्सव) में मनाली मॉल रोड पर करीब 600 महिलाओं ने एक साथ पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कुल्लवी नाटी पेश की. राईट बैंक के इस समूह की महिलाओं ने लाल धाठू व काले पट्टू की वेशभूषा में करीब एक घंटे तक नृत्य किया. पारंपरिक परिधानों में सजी सैकड़ों महिलाओं की नाटी देखने मॉल रोड में हजारों पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. कई पर्यटकों ने सैकड़ों महिलाओं के थिरकते कदमों के साथ नृत्य भी किया और इस भव्य नाटी को अपने कैमरे में कैद किया.