रायवाला क्षेत्र में मन्दिर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया अनावरण ।


देहरादून

*शातिर चोर को किया गिरफ्तार, एक विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण में।*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से 01 लाख 72 हजार रू0 नगद तथा मन्दिर से चोरी किया गया अन्य सामान बरामद।*

 

*दोनो अभियुक्त पूर्व में भी जा चुके हैं जेल।*

 

*थाना रायवाला, देहरादून*

 

दिनांक 18-04-2025 को थाना रायवाला पर श्री राजकिशोर तिवारी पुत्र श्री तारेश्वर तिवारी निवासी सत्यानारायण मंदिर रायवाला द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 17-18/04/2025 की रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा श्री सत्यनारायण मन्दिर के मुख्य मन्दिर का ताला तोडकर अन्दर रखे दान पात्र व अलमारी से नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिये गये है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रायवाला पर *मु0अ0स0 66/25 धारा 305/331(4) बीएनएस* पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में मैनुअल पुलिसिंग के अन्तर्गत सुरागरसी-पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये तथा हाल ही जेल से बाहर आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया । साथ संदिग्धों के हुलिये से अवगत कराते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुराने रेलवे अण्डर पास के निकट 02 संदिग्धों को रोककर उनसे सख्ती से पूछताछ करते हुए उनकी जामा तलाशी ली गयी तो दोनो अभियुक्तों द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम पवन नेगी पुत्र बलबीर सिहं नेगी बताया गया, दूसरे अभियुक्त द्वारा स्वंय को नाबालिग बताया गया जिससे उसे पुलिस संरक्षण में लिया गया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 05-05 हजार रू0 नगद मौके से बरामद हुए। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर मुर्गी फार्म मे खाली प्लाट मे खड्डा खोदकर दबाये गये अन्य सामान तथा नगद धनराशी बरामद की गयी। नबालिग के सम्बन्ध में बाल कल्याण अधिकारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गयी। पूछताछ में अभियुक्त पवन द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा छोटी-मोटी मजदूरी का कार्य करते हैं, जिस कारण अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा अन्य खर्चाों को पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनो अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

01-पवन नेगी पुत्र बलबीर सिहं नेगी निवासी वैदिक नगर तृतीय रायवाला दे0दून उम्र 24 वर्ष

02-विधि विवादित किशोर

 

*बरामदगी विवरण:*

1. अभि0 पवन नेगी से 01 लाख 6 हजार 490 रू0 नकद,

01 पीतल का घण्टा 2 छत्र चांदी के

 

2. वि0वि किशोर से 65 हजार 541 रू0 नकद

01 पीतल का घण्टा 1 छत्र चांदी

 

*आपराधिक इतिहास: अभियुक्त पवन नेगी*

1- मु0अ0स0 81/22 धारा 392/411/34 भादवि0 थाना रायवाला

2- मु0अ0स0 38/24 धारा 380/427/411 भादवि0 थाना रायवाला

3- मु0अ0स0 39/24 धारा 25/04 आर्म्स एक्ट थाना रायवाला

4- मु0अ0स0 354/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना डोईवाला

 

*आपराधिक इतिहास-विधि विवादित किशोर*

1- मु0अ0स0 31/23 धारा 380/427/411 भादवि थाना रायवाला

2- मु0अ0स0 228/24 धारा 305(1)/317(2)/3(5) बीएनएस थाना रायवाला

 

*पुलिस टीम:*

01- प्रभारी निरीक्षक श्री बी0एल0 भारती

02- व0 उ0नि0 मनबर नेगी

03- उ0नि0 कुशाल सिहं

04- अ0उ0नि0 राम निवास

05- का0 धर्मालाल

06 -का0 प्रवीण सैनी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed