रानीपोखरी क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावारण।


देहरादून

 

*एक वाहन चोर अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में ।*

 

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी बाइक की बरामद।*

 

*अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जा चुका है जेल।*

 

*थाना रानीपोखरी*

 

दिनांक: 18-04-2025 को आवेदक श्री बुद्धि सिंह पुत्र नाथी सिंह निवासी जोगीयाण अठूरवाला थाना डोईवाला द्वारा थाना रानीपोखरी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-एएम-4860 को चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी में तत्काल *मु0अ0स0 32/2025 धारा 303(2) भा0न्या0सं0* का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में मैनुअल पुलिसिंग के अन्तर्गत सुरागरसी-पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये तथा हाल ही जेल से बाहर आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया । साथ संदिग्धों के हुलिये से अवगत कराते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुजराडा मोड रानीपोखरी के पास से 01 अभियुक्त अरविन्द्र कृषाली पुत्र जोगेन्द्र कृषाली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई मोटर साईकिल संख्या: यू0के0-07-एएम-4860 (सीडी डीलक्स) बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्त अरविन्द द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेला जाना प्रकाश में आया है।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

1.अरविन्द्र कृषाली पुत्र जोगेन्द्र कृषाली निवासी कैरवान गांव रानीपोखरी देहरादून उम्र 26 वर्ष को गुजराडा मोड रानीपोखरी देहरादून।

 

*बरामद वाहन*

1-मोटर साईकिल संख्या: यू0के0-07-एएम-4860 (सीडी डीलक्स)

 

*आपराधिक इतिहास*

1-मु0अ0सं0 187/2025 धारा 379/411 भादवि थाना डोईवाला

2-मु0अ0सं0 38/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रानीपोखरी

3-मु0अ0सं0 27/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रानीपोखरी

4-मु0अ0सं0 32/2025 धारा 303 (2) भा0न्या0सं0 थाना रानीपोखरी

 

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 विजेन्द्र सिंह

2- हे0कानि0 शशिकान्त

3- हे0का0 समीर

4- का0 शशिकान्त

5- का0 करमजीत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed