रानीखेत में सेना भर्ती रैली हुई समाप्त

‘हर काम देश के नाम’

रानीखेत में सेना भर्ती रैली हुई समाप्त

पिछले 20 जून से आयोजित की गई सेना भर्ती रैली, 7 जुलाई को सिपाही फार्मा के पदों के लिए आयोजित दौड़ के साथ समाप्त हो गई ।

3 हफ्ते तक चली इस रैली में ,कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में कुल मिलाकर लगभग दस हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया । पिछले वर्ष तक दौड़,शारीरिक एवं चिकित्सीय परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाती थी। इस बार लिखित परीक्षा अप्रैल के महीने में ही ऑनलाइन आयोजित की जा चुकी थी , तथा मुख्य रैली में उन्हीं चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जो भर्ती की मेरिट लिस्ट में जगह बना पाए थे।

 

सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित इस वर्ष की भर्ती रैली को 3 चरणों में बांटा गया था। पहले चरण में कुमाऊं के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर के अभ्यर्थियों में से अग्निवीर जीडी ,अग्निवीर लिपिक ,अग्निवीर तकनीकी तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं एवं 10वीं )की भर्ती हुई । तत्पश्चात दूसरे तथा तीसरे चरण उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के युवाओं को सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट तथा सिपाही फार्मा के पदों के लिए अपनी मेहनत दिखाने का अवसर मिला ।

 

भर्ती प्रक्रिया के दौरान लखनऊ से मुख्यालय भर्ती जोन से सेना के उच्च अधिकारियों ने आकर मैदान में पूरी भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा भी की । नागरिक प्रशासन की ओर से रानीखेत के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री जयकिशन की अगुवाई में नागरिक , पुलिस तथा अन्य सेवाओं का संचालन सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें अभ्यार्थियों के लिए रहने की व्यवस्था ,उनके खाने-पीने का इंतजाम तथा भर्ती ग्राउंड तक आवागमन की सुविधा का ध्यान रखा गया था । सेना तथा नागरिक प्रशासन के समन्वय से यह भर्ती रैली शांतिपूर्ण रुप से सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

 

उत्तराखंड के लिए की जाने वाली आगामी भर्ती रैलियां लैंसडाउन तथा पिथौरागढ़ में आयोजित की जाएंगी , जिसकी विस्तृत जानकारी भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.in पर उपलब्ध रहेगी ।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed