मोदी ने हत्यारे टेनी मिश्रा को संसदीय टिकट देकर किसानों का अपमान किया : बीबा राजविंदर कौर राजू
पंजाब
महिला किसान यूनियन द्वारा आगामी चुनाव में बीजेपी के बहिष्कार का आह्वान
जालंधर
संयुक्त किसान मोर्चा (एस.के.एम.) की सदस्य महिला किसान यूनियन ने हत्यारे टेनी मिश्रा को लोकसभा टिकट देने के भाजपा के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इस कदम पर गहरी निराशा व्यक्त की और कहा कि इस फैसले के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है।
महिला किसान यूनियन (एम.के.यू.) की अध्यक्ष बीबा राजविंदर कौर राजू ने एक बयान में कहा कि देश की जनता इस अपमान को नहीं भूलेगी और आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि एम.के.यू. द्वारा आगामी चुनाव में भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है।
महिला किसान नेता ने अफसोस जताया कि टेनी मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा मानव जीवन के प्रति लापरवाह और किसानों के खिलाफ एकतरफा हिंसा का जीता जागता सबूत हैं, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े अपने वाहन से चार किसानों और इक पत्रकार को कुचल कर हत्या करने के लिए सीधे जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हत्या के मामलों में शामिल होने के बावजूद मिश्रा को संसदीय टिकट दिया गया है जो किसानों की आवाज़ के प्रति मोदी सरकार की उदासीनता का स्पष्ट संदेश है।
बीबा राजू ने जोर देकर कहा कि लखीमपुर खीरी के पीड़ितों को न्याय दिलाना न केवल एक मांग है बल्कि इसकी पैरवाहि करना एस.के.एम. की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसानों के व्यापक विरोध को नजरअंदाज कर मिश्रा को दोबारा टिकट देने का भाजपा का फैसला किसानों की मांगो के प्रति उसकी उदासीनता और असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
इसके अलावा, बीबा राजू ने पंजाब की सीमाओं पर शांतिपूर्ण बैठे किसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए क्रूर हमलों की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार और उसकी “डबल इंजन” सरकारें कानून और व्यवस्था से निपटने के लिए दोहरे मानदंड अपना रही हैं। उन्होंने तर्क दिया कि इस तरह के जघन्य कृत्य मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं और जनरल माइकल ओ’डायर द्वारा अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार जैसे ऐतिहासिक अत्याचारों की याद दिलाते हैं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महिला किसान यूनियन देश के किसानों और मजदूरों के साथ चट्टान की तरह एकजुट होकर खड़ी है और देश के सभी मतदाताओं से अपील करती है कि वे आम चुनाव में बीजेपी की हिंसा और अन्याय की राजनीति के खिलाफ वोट करें।