मुख्यमंत्री ने विधायकों को सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक सुनिश्चित बनाने के लिए कहा
पंजाब
पार्टी के विधायकों के साथ लम्बी विचार-चर्चा की
चंडीगढ़………पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पार्टी विधायकों को राज्य सरकार की लोक-हितैषी और विकास प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समाज के निचले स्तर तक पहुँचाने को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा।
आज पार्टी के विधायकों के साथ विचार-विमर्श सत्र की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हरेक वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस मिशन को बहुत योजनाबद्ध ढंग से बनाया गया है और अब इसको बिना किसी कठिनाई के अमली जामा पहनाया जाए, जिससे लोगों के साथ किए सभी वादे पूरे किए जा सकें। भगवंत मान ने कहा कि इस मनोरथ के लिए विधायकों को सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि पंजाब वासी इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकें।
मुख्यमंत्री ने विधायकों से उनके विधान सभा हलकों में पेश समस्याओं संबंधी फीडबैक भी हासिल की। उन्होंने विधायकों को जानकारी दी कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को 75 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित कर दिए जाएंगे, जिससे पंजाब निवासियों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल होने से राज्य के स्वास्थ्य संरक्षण के क्षेत्र में नए क्षितिज कायम होंगे। भगवंत मान ने विधायकों को अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों के ज़रूरी कार्यों संबंधी प्रमुखता से पता लगाने के लिए कहा, जिससे इन कार्यों को मुकम्मल किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजनाओं संबंधी भी विचार- विमर्श किया और इन योजनाओं को कारगर ढंग से लागू करने के लिए उनके सुझाव भी माँगे। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका और विधानपालिका, दोनों ही लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं और राज्य की तरक्की और लोगों की ख़ुशहाली के लिए दोनों के दरमियान संपूर्ण संतुलन बैठाने की ज़रूरत है। भगवंत मान ने राज्य के सर्वांगीण कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई भविष्यमुखी रूप-रेखा संबंधी भी विधायकों के साथ विचार-विमर्श किया।