मुख्यमंत्री द्वारा शहीद कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर स्टेडियम बनाने और सडक़ का नाम रखने का ऐलान  

पंजाब

मुख्यमंत्री द्वारा शहीद कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर स्टेडियम बनाने और सडक़ का नाम रखने का ऐलान

शहीद के पैतृक गाँव जाकर परिवार को दो करोड़ रुपए के चैक सौंपे

शाहपुर (गुरदासपुर)………पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब पुलिस के शहीद कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर स्टेडियम बनाने और सडक़ का नाम रखने का ऐलान किया है, जिसने समाज विरोधी तत्वों का मुकाबला करते हुए अपनी मातृभूमि की ख़ातिर जीवन कुर्बान कर दिया।

मुख्यमंत्री आज यहाँ शहीद के पैतृक घर गए और देश के लिए की महान बलिदान के सत्कार में पीडि़त परिवार को दो करोड़ रुपए के चैक सौंपे, जिनमें एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया राज्य सरकार ने दी, जबकि एक करोड़ की राशि एच.डी.एफ.सी. बैंक की जीवन बीमा के तौर पर दी गई। उन्होंने कहा कि शहीद कॉन्स्टेबल कुलदीप बाजवा ने फगवाड़ा में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त की। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की रक्षा के लिए सच्चे सपूत के महान योगदान के सत्कार में राज्य सरकार ने विनम्र सा प्रयास किया है।

मातृभूमि की रक्षा के लिए जान न्योछावर करने वाले बहादुर सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब सरकार का विनम्र सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस गाँव में शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर एक स्टेडियम स्थापित किया जाएगा, जहाँ अति- आधुनिक एथलैटिक ट्रैक भी होगा। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इलाके के नौजवान पंजाब पुलिस और सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए इस स्टेडियम में तैयारी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने शहीद के गाँव को जाने वाली सडक़ का नाम भी कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर रखने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास देश की ख़ातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले बहादुर सैनिकों के अथाह योगदान के सत्कार में है। भगवंत मान ने कहा राज्य सरकार द्वारा सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के मुताबिक शहीद कुलदीप सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य का यह प्रयास जहाँ पीडि़त परिवार को मदद मुहैया करवाएगा, वहीं उनके भविष्य को सुरक्षित करने में भी मददगार साबित होगा। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह कदम नौजवानों को सशस्त्र बलों और पंजाब पुलिस में भर्ती होकर अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। भगवंत मान ने सरहदी इलाकों के निवासियों को ‘सच्चे देश-भक्त’ बताया, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए कीमती योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र ने सशस्त्र सेनाओं में बहुत से सैनिक और जनरल पैदा किए हैं, जिन्होंने देश के लिए महान बलिदान दिए हैं। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने के लिए हर चुनौती का दिलेरी से सामना किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सरहदी इलाकों में बसने वाले इन बहादुर लोगों का अथाह योगदान बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed