मलेशिया में कोरोना संक्रमण के मिले 4,782 नए मामले, 92 मरे
कुआलालंपुर । मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,782 नए मामले सामने आने के साथ देश भर में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,36,498 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट में दर्शाए गए आंकड़े के मुताबिक, नए मामलों में से 15 विदेशों से आये मामले हैं, जबकि 4,767 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
इस अवधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 92 और लोगों की जान चली गयी और मृतकों को कुल आंकड़ा बढ़कर 28,492 हो गया है, जबकि महामारी को 7,414 लोगों ने मात देने के साथ स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 23,34,783 हो गयी हैं। मलेशिया में इस वक्त 73,223 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 602 का गहन चिकित्सा विभाग में इलाज चल रहा है और 300 ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मलेशिया में सोमवार को 1,84,162 लोगों का टीकाकरण कराया गया। यहां की 77.7 फीसदी आबादी को टीके की पहली डोज दे दी गई है, जबकि 73.2 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं।