मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून …….जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनपद व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में स्वीप एक्टिविटी चलाई जा रही है, जिसमें वाॅल पेन्टिंग, जिला प्रशासन द्वारा जारी मतदाता गीत, स्मार्ट सिटी लि0 के 50 वीएमडी डिस्पले बोर्ड पर मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सूचना विभाग में पंजीकृत 57 सांस्कृतिक दलों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जहां पर विगत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत् कम रहा है ऐसे मतदेय स्थलों के निकटवर्ती क्षेत्रों में नुक्कड़नाटक एवं सांस्कृति दलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आज चकरात के गौथान जोशी गांव में , कालसी के नौरा, डीएल रोड, अम्बेडकर नगर, राजकीय इन्टर कालेज खुड़बुड़ा आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी मतदान के दिवस के दिन लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने सबकाम छोड़कर अवश्य ही मतदान करने जाएं। उन्होंने सभी वर्गों, युवा, महिला, दिव्यांग, थर्ड जैण्डर, वृद्ध मतदाताओं से अपना मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की है।