भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षों का वितरण कार्यक्रम

देहरादून
भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षों का वितरण कार्यक्रम
Clean and Green Environment Society द्वारा देश के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेमनगर बाजार में वृक्षों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 300 से अधिक वृक्षों का वितरण किया गया। वितरित किये गए वृक्षों में बहेड़ा, निम्बू, कनेर, तेजपात, अमलतास, कीनू, आंवला, बॉटल ब्रश, अमरूद इत्यादि वृक्ष लोगो को निशुल्क वितरित किए गए।
Clean and Green Environment Society एवं दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल प्रेमनगर ने मिलकर सर्वप्रथम प्रेमनगर मुख्य बाजार में हवन किया, तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद वृक्षो का वितरण किया गया। इसके अलावा कड़ी चावल का प्रसाद भी वितरित किया गया। समस्त कार्यक्रमो के उपरांत उक्त स्थान पर सफाई अभियान भी चलाया गया।
वितरित किये गए समस्त पेड़ो को सुनियोजित तरीक़े से टेबल पर सजाकर रखा गया और लोगो को वितरित करते समय उनके नाम, फ़ोन नम्बर और उन्हें दिए गए वृक्षों की संख्या को रजिस्टर में लिखा गया ताकि भविष्य में समिति उन लोगो से बात करके वितरित किये गए वृक्षों के बारे में जानकारी ले सके। वितरण के दौरान नागरिको को दिए गए पेड़ो की सुरक्षा करने और उन्हें भरपूर खाद पानी देने हेतु निवेदन किया गया। वृक्षों के वितरण अभियान को पेड़ो का लंगर नाम दिया गया।
वृक्षो के वितरण अभियान में Clean and Green Environment समिति के अध्यक्ष राम कपूर, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, नितिन कुमार, अमित चौधरी, दीपक वासुदेवा, गगन चावला, मंजुला रावत, ज्योति चौधरी, अर्चना शुक्ला, लोहित पांडेय, सोनिया, सुमित खन्ना, सुबोध गौड़, प्रवीण पासवान, ईशु कपूर, आशु शर्मा, रविंदर सिंह, जतिन तलवार, चमन सिंह तथा दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत सहगल, सुभाष जसोरिया, सुभाष नागपाल, लालचंद शर्मा, सोंधी जी, उपस्थित रहे।