पांवटा साहिब कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

हिमाचल

पांवटा साहिब कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

 

पांवटा साहिब जी

राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर द्वारा युवा वर्ग को नशे के प्रति व्यापक स्तर पर जागरूक करने के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा तहसीलदार ऋषभ शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।

गुंजीत चीमा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया और

युवाओं से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि अनेकों नौजवान नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और अपने जीवन तथा परिवार की बर्बादी का कारण बन रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अपनी दिनचर्या व्यस्त बनाने को कहा ताकि वह जीवन में नई उपलब्धियां को हासिल कर सकें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों की नियमित निगरानी करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में नशा तेजी से बढ़ रहा है जिसे रोकना हम सब की जिम्मेदारी है।

प्राचार्य डॉ  विभव कुमार शुक्ला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा कार्यकम के अयोजन के लिए आभार भी व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम के दौरान सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से डॉ नवदीप, ग्राम पंचायत कमरऊ के प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, प्रो अमिता जोशी, एसएचओ देवी सिंह नेगी और डिएडिक्ट हुए सोहन सिंह थापा ने नशे से जुड़े गंभीर पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों और इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उनके द्वारा प्रस्तुत स्किट, रैप सॉन्ग, समूह गीत, और नाटी डांस जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आकर्षित किया और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में सोचने पर मजबूर किया।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफ़ेसर सुलक्षणा शर्मा, विम्मी रानी, अमिता जोशी, धनमंती कंडासी, दीपा चौहान, शीतल शर्मा, मनदीप सिंह गांधी, चीनू बंसल,रविंद्र, तनु चंदेल, वंदना कांसल, नंदिनी कंवर, प्रतिभा चौधरी, सुनील,जयचंद, संदीप, प्रेखा, कल्याण, सुनील शर्मा प्रोफ़ेसरों सहित डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर, जाहिद अली, विवेक नेगी, अरुण कुमार दफराइक, प्रदीप तोमर, किरण बाला, स्वामी नाथ, खत्री तोमर, दीपक एवम् तहसील वेलफेयर ऑफिसर सुमन शर्मा राजकुमार, राजेश, मांटा, जावेद, नजाकत, बहार, अपर्णा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed