परेड ग्राउण्ड के पास निर्माणाधीन लिफ्ट पार्किग में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा

देहरादून
*निर्माणाधीन स्थल से सामान चोरी करने वाली 03 महिला चोरों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार*
*अभियुक्ताओं के कब्जे से चोरी किया गया सामान हुआ बरामद*
*कोतवाली डालनवाला*
दिनांक 11/05/2025 को थाना डालनवाला पर वादी श्री विजय कुमार पुत्र स्व0 श्री सच्चितानन्द सिंह निवासी रेस्ट कैम्प ½ त्यागी रोड,कोतवाली नगर,देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेड ग्राउण्ड लिफ्ट पार्किग के पास से लिफ्ट का सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर मु0अ0स0- 73/2025 धारा- 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा मुखबिर की सहायता से घटना में शामिल 03 महिला अभियुक्ताओ 1- राजकुमारी पत्नी जगदीश उम्र-35 वर्ष (2) शोभा पुत्री सिमनार उम्र-19 वर्ष व (3) गुडिया पत्नी गुड्डू उम्र-20 वर्ष निवासीगण खुड़बुडा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून को आज दिंनाक 12/05/2025 को कान्वेंट रोड मजार के पास से चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राजकुमारी पत्नी जगदीश उम्र-35 वर्ष निवासी खुड़बुडा मोहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष,
2- शोभा पुत्री सिमनार निवासी खुड़बुडा मोहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष
(3) गुडिया पत्नी गुड्डू निवासीगण खुड़बुडा मोहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी*
1- 01 चेन होल्डर,
2- 09 चेन स्पोकेट
3- 26 छोटे बडे लोहे के पाईप के टुकडे
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 ओमप्रकाश, चौकी प्रभारी करनपुर
2- उ0नि0 जयपाल सिंह
3-कानि0 विनय कुमार,
4- का0 संदीप कुमार ,
5- का0 पंकज मलासी
6- म0का0 फाईमा परवीन
7- म0का0 पूजा