निर्वाचन-2022 हेतु आज 12 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए
देहरादून ….विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज 12 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनमें विधानसभा चकराता से भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल, विकासनगर से निर्दलीय प्रत्याशी स्वराज ंिसंह, सहसपुर से सीपीआई(एम) प्रत्याशी कमरूद्धीन, राजपुर से राष्ट्रीय उत्तराखण्ड प्रत्याशी विजयकुमार, रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ, देहरादून कैन्ट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रविन्द्र सिंह आनन्द एवं श्रीमती आशा आनन्द तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती गीता चन्दोला, डोईवाला से आम आदमी पार्टी से श्रीमती अनुषा मौर्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी त्रिबिरेन्द्र सिंह रावत तथा ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचन्द्र अग्रवाल एवं उत्तराखण्ड जनता पाटी से अनूप सिंह राणा द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
इसी प्रकार आज विधानसभा चकराता से 1, विकासनगर से 02, सहसपुर से 04, धर्मपुर से 11, रायपुर से 02, देहरादून कैन्ट से 05, डोईवाला से 02 तथा ऋषिकेश से 06 नाम निर्देशन पत्र वितरण हुए।