नशा तस्करों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा
देहरादून
नशा तस्करों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा
*भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 10 लाख रु० कीमत की 32 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*
*अभियुक्त पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से अवैध स्मैक खरीदकर शहर के विभिन्न स्थानों पर करते थे सप्लाई*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ONGC में है संविदा कर्मचारी*
*थाना राजपुर*
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में आज दिनांक 10-01-2025 को थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस द्वारा होटल /रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक्टिवा सवार 02 व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध स्मैक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देहरादून के विभिन्न जगहों में बेचने के लिए ला रहे है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आईटी पार्क गेट, धोरण रोड के पास से 02 स्कूटी सवार व्यक्तियों 1- पुष्पित शुक्ला तथा 2- नीरज कुमार को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर पर मु०अ०सं०- 04/24 धारा 8/21/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण* :-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते है तथा अवैध स्मैक के धंधे में मोटी कमाई होने के कारण पिछले काफी समय से इस धंधे में लिप्त है। दोनों अभियुक्त अवैध स्मैक को मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार व अन्य स्थानों से खरीद कर देहरादून में अपने ग्राहकों व अलग-अलग जगह डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते हैं। उनके द्वारा अरुण नाम के व्यक्ति से उक्त स्मैक खरीदी जाती है। उक्त स्मैक को उनके द्वारा छोटी -छोटी पुडिया बनाकर अपने ग्राहकों व नशे के आदि व्यक्तियों को महेगें दामो में बेची जाती है , साथ ही अरुण द्वारा बताए गए व्यक्तियों को भी उनके द्वारा उक्त माल को सप्लाई किया जाता है। उनके ग्राहक मुख्त: अलग-अलग कॉलेज/ संस्थानों में पढ़ रहे नए उम्र के छात्र-छात्राएं हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त नीरज सिंह ONGC में संविदा कर्मचारी है।
*नाम पता अभियुक्तगण* :-
1- पुष्पित शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला ,निवासी ग्राम बादशाहपुर, थाना बादशाहपुर, जनपद जौनपुर, (उत्तर प्रदेश)।
हाल पता – द्वारिका एनक्लेव सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष।
2- नीरज सिंह पुत्र सोमराज सिंह , निवासी ग्राम कटकोट, थाना रानी पोखरी, जनपद देहरादून, उम्र 30 वर्ष।
*बरामदगी*-
(1)- 32 ग्राम अवैध स्मैक ( अनुमानित कीमत लगभग ₹ 10 लाख)
(2)- इलेक्ट्रॉनिक तराजू
(3)-40 पुड़िया
(4)-10620/- रुपए नगद
(5)-एक्टिवा-UK07 FG 4431
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट
3-उ०नि० अर्जुन गुसाई, चौकी प्रभारी जाखन
4-उ०नि० बलवीर सिंह
4- कानि0 सुशील
5- कानि0 सुरेंद्र
6-हेड कांस्टेबल किरण-SOG