देवभूमि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम क़ी धूम : काली पूजा

देहरादून

सर्राफा मंडल देहरादून क़ी इकाई सर्वजनिन श्री श्री शायमा काली पूजा उत्सव समिति रजि द्वारा कार्यक्रम के तीसरे दिन दिनांक 2 नवंबर 2024 को प्रातः 8 बजे आरती पूजा अर्चना मे सैकड़ो परिवारों ने अपना योगदान दिया जिसके उपरांत प्रातः 11 बजे लष्मी नारायण मंदिर मोती बाजार में सूंदर भोज/ भंडारे का आयोजन सर्वजनिन श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति रजि द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

 

समिति के महासचिव श्री सनथ सामंता द्वारा बताया गया कि भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर माता श्यामा काली का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम क़ी श्रखला को आगे बढ़ाते हुए बताया गया क़ी बच्चो द्वारा शाम 8 बजे उपरांत पारंपरिक नृत्य कर माँ काली के समक्ष अपनी हाज़री लगाई जाएगी एवं सभी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा जिससे आम जनमानस का मन मोह लिया जायेगा।

 

 

सर्राफा मंडल देहरादून की इकाई सर्वजनिन श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति रजि के द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 वे श्यामा काली 4 दिवसिय पूजा उत्सव का आयोजन के तीसरे दिन भी बड़े ही धूम धाम से काली पूजा पंडाल लष्मी नारायण मंदिर,मोती बाजार में चल रहा है इसी क्रम में मंडल के मीडिया सचिव डॉ देवेंद्र ढल्ला द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि दिनाँक 3 नवंबर को पूजा आरती के साथ साथ पारंपरिक कार्यक्रम जैसे कनकांजलि,सिन्दूर खेला इत्यादि होगा जिसके उपरांत मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सोंग नदी मे संध्या के समय होना सुनिश्चित है।

 

कार्यक्रम में सर्राफा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील मेसोन, काली पूजा समिति के संग्रक्षक जुगल मायती, अध्यक्ष तपन मन्ना,कोषाध्यक्ष राम कृष्ण जाना एवं कार्यकारिणी सदस्य बिल्तु, गणेश, बलराम,बरूण, समर,सूजन,रावींन, गोपाल,बासुदेव,लष्मीकांता,लक्मण इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *