डॉ जगमोहन शर्मा, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी ने महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है।

देहरादून
डॉ. जगमोहन शर्मा, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्, देहरादून (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त परिषद्) के महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है। डॉ. शर्मा कर्नाटक सरकार और भारत सरकार के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं और वानिकी एवं जलवायु परिवर्तन में उनका व्यापक अनुभव है।