केन्द्र में हनुमान जन्मोत्सव पर व बच्चों के नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के उपलक्ष्य में वाल्मीकि केंद्र पर श्री सुंदरकांड जी के पाठ आयोजित किए गए।

देहरादून/प्रेम नगर
स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान द्वारा श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रेमनगर में संचालित महर्षि वाल्मीकि केन्द्र में हनुमान जन्मोत्सव पर व बच्चों के नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के उपलक्ष्य में वाल्मीकि केंद्र पर श्री सुंदरकांड जी के पाठ आयोजित किए गए।
इस अवसर पर केंद्र के अत्यधिक गरीब और मेधावी चार छात्रों को संस्था द्वारा छात्रवृति प्रदान की गई।
इस अनुष्ठान में केन्द्र शिक्षिकाओं व बच्चों सहित संस्था उपाध्यक्ष श्री वासन, के के सहगल, सचिव हरीश कटारिया, एम एल जोशी, मंदिर सचिव ए के कौल, गुलशन माकिन, केंद्र संचालिका श्रीमती पारुल विश्नोई आदि सहित बच्चों के अभिभावक एवम् नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।