उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब ने किया विभिन्न पंचायतों का दौरा लिया विकास कार्यों का जायजा
पांवटा साहिब – एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज उप मंडल पांवटा साहिब की जामना, चियोग, पामार व माशु पंचायतों का दौरा किया ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा इन पंचायतों में चल रहे जनहितेशी विकास कार्यों का निरक्षण किया। उन्होंने पंचायतों के प्रतिनिधियों को विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा।
इस दौरान उनके साथ तहसीलदार पांवटा साहिब भी मौजूद रहे।