उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री 15-16 जनवरी को रहेंगेे सिरमौर प्रवास पर
हिमाचल
नाहन
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 15 व 16 जनवरी 2023 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगेे तथा क्षेत्र के लोगों की जन समस्यायें सुनेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे सरांहा, दोपहर 1 बजे नाहन तथा सांय 4 बजे पांवटा साहिब में जन समस्यायें सुनेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री 16 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सतौन, दोपहर 12 बजे कमरऊ, सांय 3 बजे कफोटा तथा सांय 3.30 बजे जाखना में जन समस्यायें सुनेंगे।