उत्तरांचल आई टी ट्रेडरस एसोसिएशन द्वारा केपरी ट्रेड कनाट प्लेस चकराता रोड में ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया
देहरादून..उत्तरांचल आई टी ट्रेडरस एसोसिएशन द्वारा केपरी ट्रेड कनाट प्लेस चकराता रोड में ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के व्यापारियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया
जिसमे १०० से अधिक यूनिट रक्त रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया जिसके लिये यू आई टी टी ए के सभी पदाधिकारी सभी का धन्यवाद करते हैं इस कैम्प में संजय , अंकुर , परवीन , सुशांत, चरनजीत, अमित , राजेश, संजय आदि एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सहयोग दिया ।