आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री की रिलीज डेट जारी, दिखेगा नांबी नारायणन की जिंदगी का सच
अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट लंबे समय से सुर्खियों में है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों ना, इसके जरिए मशहूर साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन की सच्चाई जो दर्शकों के बीच आने वाली है। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
माधवन ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है। इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, हमें यह जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को अगले साल 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, हमने इस फिल्म को बहुत प्यार और समर्पण के साथ बनाया है और आपने जो अब तक हमें प्यार दिया है, उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।
माधवन ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है और इसके निर्माता-निर्देशक भी माधवन ही हैं। 1 अप्रैल, 2021 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में आर माधवन का एक अलग अंदाज दिखा था। ट्रेलर में उनके डायलॉग भी शानदार थे। इस फिल्म की शूटिंग भारत, जॉर्जिया, रूस और फ्रांस जैसे देशों में की गई है।