आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाये जाने की तैयारियों को लेकर बैठक

पिथौरागढ़

आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाये जाने की तैयारियों को लेकरअपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई! बैठक में गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण हुआ!

बैठक में तय हुआ कि 2 अक्टूबर को गांधी व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर जनपदभर मे पूर्वाहन 8 बजे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये जायेगे! वही कार्यालयध्यक्षो द्वारा अहिंसा, शांति व स्वच्छता सेवा की शपथ दिलाई जायेगी तथा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा!

जनपद मुख्यालय पिथौरागढ़ में पूर्वाह्न 8 बजे कार्यालयो में ध्वजा रोहण व माल्यार्पण के बाद पिथौरागढ़ स्थित गांधी चौक पर पूर्वाह्न 9 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं पूर्वाह्न 9:30 बजे कताई- बुनाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा! पूर्वाहन 10:30 बजे से जिला एवं महिला चिकित्सालय, महिला एवं विकलांग कर्मशाला, बंदी गृह आदि में फल व मिष्ठान वितरण किया जायेगा! लंदन फोर्ट में प्रदर्शनी का आयोजन एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण किया जायेगा!

तहसील स्तर पर तहसील मुख्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा!

जनपद के सभी विद्यालयों में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन चरित्र एवं मूल्यों पर वाद- विवाद निबंध आदि प्रतियोगिताएं करायी जाएगी! पुलिस व स्वास्थय विभाग द्वारा जनपदभर मे नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे!

इसके अलावा गांधी जयंती के उपलक्ष में गांधी जयंती से एक दिन पूर्व 1 अक्टूबर को जनपद भर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे तथा निर्वाचन विभाग द्वारा 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा!

अपर जिलाधिकारी ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को गांधी जयंती पर व गांधी जयंती के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये!

बैठक में उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पिथौरागढ़ राजदेव जायसी, मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे!

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed