अवैध मादक पदार्थो के साथ 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून
*अभियुक्त के कब्जे से 03 लाख रू0 से अधिक मूल्य की 10.50 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*
*अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी तथा पशु क्रूरता अधिनियम में जा चुका है जेल*
*कुछ समय पूर्व ही जमानत पर जेल से आया था बाहर*
*कोतवाली विकासनगर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में विकासनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 20/05/2025 को भीमावाला नहर के पास से 01 अभियुक्त जीशान पुत्र जमशेद को 10.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बतया गया कि वो नशे का आदी है तथा उसके द्वारा स्थानीय नशेडियों से उक्त स्मैक को खरीदा गया था, जिसे वो महंगे दामों में अन्य नशेडियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
अभियुक्त पूर्व में भी पशु क्रूरता अधि0 तथा एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों में जेल जा चुका है तथा कुछ समय पूर्व ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था।
*नाम पता अभियुक्त :-*
जीशान पुत्र जमशेद निवासी मार्टंडेल पहाडी गली विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष
*बरामद माल:-*
10.50 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 03 लाख 15 हज़ार रुपये)*
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-*
01- मु0अ0सं0: 152/2025 धारा -11(1) (क) पशु क्रूरता अधि0 कोतवाली विकासनगर
02- मु0अ0सं0: 160/2025 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली विकासनगर
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाजार
2- उ0नि0 संदीप पंवार
3- का0 पवन विष्ट
4- का0 ऋतिक कंडारी
5- का0 वीर सिंह
6- का0 रजनीश