सिरमौर में भाषा अध्यापकों की भर्ती हेतु काउंसलिंग 22 मार्च को
नाहन – जिला सिरमौर में 24 चयनित भाषा अध्यापकों की हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हमीरपुर द्वारा प्राप्त सूची के अंतर्गत जिला में भाषा अध्यापकों के रिक्त पदों के अनुसार भर्ती हेतु काउंसलिंग 22 मार्च 2022 को आयोजित की जा रही है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर गुरजीवन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ कॉल लेटर, बायोडाटा फॉर्म व सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर सुबह 10:00 बजे उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय नाहन पहुंचे।
यह काउंसलिंग प्रक्रिया कोविड-19 के वर्तमान दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान मास्क लगाना होगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। विस्तृत सूचना की जानकारी हेतु उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmour.blogspot.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।