विकासखंड विकासनगर के 6 प्राथमिक विद्यालयों में किया गया वृक्षारोपण अभियान

देहरादून

Clean and Green Environment Society द्वारा विकासखंड विकासनगर के 6 स्कूलों राजकीय प्राथमिक विद्यालय,सोरना, रा प्रा वि गोडरिया, राजकीय हाई स्कूल रुद्रपुर, राजकीय जूनियर स्कूल देवथला, राजकीय प्राथमिक देवथला, राजकीय प्राथमिक मुस्लिम बस्ती केदारावाला में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 120 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों में बहेड़ा, सिल्वर ओक, कनेर, तेजपात, बांस, अमलतास, गुलमोहर, आंवला, शीशम, पिलखन इत्यादि वृक्ष शामिल किए गए।

वर्ष 2022 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह पहला वृक्षारोपण अभियान है। उक्त सभी विद्यालय दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित हैं। समस्त विद्यालयों के द्वारा समिति से वृक्षारोपण हेतु समिति से निवेदन किया गया, जिसे स्वीकार करते समिति ने इन् अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में पहुंचकर वृक्ष लगाए।

समिति द्वारा समस्त विद्यालयों के अध्यापकों को लगाए गए वृषो की देखभाल करने और उन्हें बचाने का प्रण दिलाया गया। विद्यालयों के समस्त कर्मचारियों द्वारा उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग किया और समिति के सदस्यों के साथ मिलकर वृक्ष लगाए। इस वर्ष समिति द्वारा 1500 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के राम कपूर, शम्भू शुक्ला, जेपी किमोठी, रंदीप अहलूवालिया हर्षवर्धन जमलोकी, नितिन कुमार, अमित चौधरी, दीपक वासुदेवा, गगन चावला, मंजुला रावत, सुश्री सोनिया, प्रवीण पासवान, लोहित पांडेय, विजय राणा, प्रमोद गुसाई, अनिल कोठियाल, संदीप कुमार, छोटे बच्चों में नमित, रेयांश, सुंदर, हृदय, शिवम, हर्षिल, प्रखर तथा विद्यालय के शिक्षक श्री सुरजीत सिंह उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *