सैनिकों के सम्मान में 14 मई को देहरादून में आयोजित होगी भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा।


 

*सैनिकों के सम्मान में 14 मई को देहरादून में आयोजित होगी भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा।*

 

*देहरादून

 

भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस के सम्मान में बुधवार, 14 मई, 2025 को प्रातः 7ः00 बजे से मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शौर्य स्थल चीड़ बाग से शहीद स्मारक गांधी पार्क तक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

 

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर शौर्य तिरंगा यात्रा के भव्य आयोजन को लेकर मंगवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार में रेखीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि शौर्य तिरंगा यात्रा की रूपरेखा के अनुसार सभी अधिकारी तैयारियों को समय से पूरा करें। तिरंगा यात्रा से देश की एकता, अखंडता और सैन्य सम्मान का संदेश दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने आम नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में शौर्य तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की है।

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, अपर नगर आयुक्त हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश कुमार शर्मा, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, सीईओ वीके ढोढियाल, डीएसओ केके अग्रवाल सहित रेखीय विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed